Upcoming IPO: CNC मशीन बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ के लिए दी अर्जी, ISRO, Tata हैं इसके ग्राहक
Upcoming IPO: यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS)) का हिस्सा नहीं है. कंपनी 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइज कम हो जाएगा.
(File Image)
(File Image)
Upcoming IPO: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation IPO) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास आवेदन किया है. कंपनी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) शुक्रवार को दाखिल किया है.
पूरी तरह फ्रेश इश्यू
यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS)) का हिस्सा नहीं है. कंपनी 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइज कम हो जाएगा. इससे पहले ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ((Jyoti CNC Automation) ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए 2013 में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था, लेकिन बाद में कंपनी ने अपनी योजना टाल दी.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल डेट भुगतान, कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ISRO, टाटा एडवांस सिस्टम समेत ये हैं ग्राहक
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ((Jyoti CNC Automation IPO) ) कम्प्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीनों की विनिर्माता है. इसके ग्राहकों में इसरो (ISRO), ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस (Turkish Aerospace), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड, Tata Sikorsky Aerospace Ltd, भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Ltd), कल्याणी टेक्नोफोर्ज लिमिटेड (Kalyani Technoforge Ltd), रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings Ltd) और बॉश लिमिटेड (Bosch Ltd) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: 15वीं किस्त पाने के लिए ये 3 काम करवाना है जरूरी, वरना अटक जाएगा पैसा
3,143 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
30 जून, 2023 तक, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) की ऑर्डर बुक 3,143 करोड़ रुपये थी. इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- आप इस तारीख तक अपने Aadhaarको फ्री में कर सकते हैं अपडेट, जानिए ऑनलाइन कैसे Update करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:27 PM IST