Upcoming IPO: कमाई का सुनहरा मौका! जल्द आने वाला है इस कंपनी की आईपीओ, 600 करोड़ रु. जुटाने की योजना
Upcoming IPO: शेयर बाजार में कमाई करने के लिए एक और मौका खुलने वाला है. जल्द ही एक कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट करने वाली है और इसेक लिए कंपनी आईपीओ लेकर आने वाली है.
Upcoming IPO: शेयर बाजार से कमाई करने वाला एक और सुनहरा मौका आने वाला है. माइक्रोलेंडर कंपनी फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस जल्द ही शेयर बाजार में अपना आईपीओ (Share Market IPO) लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 2 नवंबर से खुल रहा है और ये 4 नवंबर तक खुला रहेगा. यानी कि निवेशक इस आईपीओ में 4 नवंबर को पैसा लगा सकते हैं. कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है और इसमें ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. बता दें कि कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स के 13,695,466 शेयरों का ओएफएस भी लाया जाएगा.
OFS के जरिए ये लोग बेच रहे अपने शेयर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ओएफएस के जरिए देवेश सचदेव, मिनी सचदेव, हनी रोज़ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट फ्यूजन, एलएलसी, ओइकोक्रेडिट इक्यूमेनिकल डेवलेपमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी यूए और ग्लोबल फाइनेंशियल इन्क्लूशन फंड शामिल हैं.
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी देश की अयोग्य महिलाओं को फाइनेंशियल सर्विस देती है. इससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मौकों को एक्सेस करने की मदद मिलती है. इस कंपनी ने ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप मॉडल का इस्तेमाल किया है, जिसे बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक ने शुरू किया था. इस लोन सुविधा के जरिए महिलाओं को 50000 रुपए की मदद मिलती है.
बता दें कि ICICI सिक्योरिटीज, CLSA इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंक है. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज को लेकर ज्यादा जानकारी अभी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.
कंपनी क्यों लाती हैं IPO?
बता दें कि कोई भी कंपनी जब खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती है तो उसे पहले एक प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. ये प्रोसेस है आईपीओ. आईपीओ के जरिए कोई भी कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती है और इस दौरान निवेशक कंपनी के शेयर खरीद और बेचते हैं. कई बार निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो जाता है. अगर कंपनी के शेयर गेन के साथ लिस्ट होते हैं तो निवेशक लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं.