Upcoming IPO: शेयर बाजार में एक और आईपीओ एंट्री लेने को तैयार, SEBI से मिली मंजूरी
Upcoming IPO: बहुत जल्द एक और कंपनी आईपीओ लेकर आने वाली है. शेयर बाजार में एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. यहां जानिए कि कंपनी कितनी रकम जुटाएगी.
Upcoming IPO: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो अपने बैंक में पैसा तैयार रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही शेयर बाजार में एक और आईपीओ एंट्री लेने वाला है. First Meridian Business Services को सेबी से मंजूरी मिल गई है. सेबी यानी कि सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने कंपनी को आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि ये कंपनी 800 करोड़ रुपए जुटाएगी. आईपीओ के जरिए ये कंपनी खुद को बाजार में लिस्ट कराएगी और इसके बाद निवेशक इस कंपनी में अपना पैसा लगा पाएंगे. बता दें कि इस कंपनी के अलावा और भी कई कंपनियां हैं, जो शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली हैं और इसी महीने से आईपीओ लेकर आ रही हैं. े
Fusion Micro Finance IPO
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ दो नवंबर को खुलकर चार नवंबर को बंद होगा. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस आईपीओ के जरिये 1104 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है. इसके तहत कंपनी 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 1,36,95,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपए प्रति शेयर तय किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Global Health IPO
ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 319-336 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी को आईपीओ से 2,206 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है. यह आईपीओ तीन नवंबर को खुलकर सात नवंबर को बंद होगा.
Bikaji Foods International IPO
बीकाजी फूड्स का आईपीओ तीन नवंबर को खुलकर सात नवंबर को बंद होगा. बीकाजी का इरादा आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपए जुटाने का है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे. चारों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.
अबतक 22 आईपीओ ने ली एंट्री
इस साल यानी 2022 में अबतक 22 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं. इन कंपनियों ने शेयरों की बिक्री से 44,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं. इससे पिछले साल यानी 2021 में 63 आईपीओ के जरिये 1.19 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे.