IPO News: गुजरात की इस कंपनी का आने वाला है आईपीओ; 12 सितंबर से खुलेगा, ये हैं डीटेल्स
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट के जरिए ये कंपनी शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री लेने वाली है. कंपनी का नाम है चावडा इंफ्रा. ये कंपनी भी आईपीओ लाकर मार्केट में एंट्री लेगी.
एक और कंपनी का आ रहा है आईपीओ
एक और कंपनी का आ रहा है आईपीओ
Upcoming IPO: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए एक और कंपनी आईपीओ लेकर आने वाली है. हाल ही के दिनों बाजार में कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. इसी सिलसिले में प्राइमरी मार्केट के जरिए ये कंपनी शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री लेने वाली है. कंपनी का नाम है चावडा इंफ्रा. ये कंपनी भी आईपीओ लाकर मार्केट में एंट्री लेगी और अपनी कंपनी को पब्लिक बनाएगी. गुजरात की सिविल निर्माण कंपनी चावडा इन्फ्रा लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
12 सितंबर को खुलेगा IPO
कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, उसका आईपीओ 12 सितंबर को खुलकर 14 सितंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 11 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते है. कंपनी के शेयरों को लघु एवं मझोले उद्यमों के मंच एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा.
आईपीओ के तहत ‘बुक-बिल्डिंग मार्ग’ से 10 रुपये अंकित मूल्य के 66.56 लाख के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 27 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए खर्च करेगी. शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
Jupitar Lifeline का भी खुला है IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज से कंपनी का आईपीओ खुल गया है और 8 सितंबर तक यहां पैसा लगाने का मौका है. इसके लिए प्राइस 695 से 735 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट में 20 शेयर मिलेंगे. कंपनी IPO के जरिए 869.08 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में न्यूनतम निवेश 14,700 रुपए तय किया गया है.
Jupitar Lifeline का कारोबार
Jupitar Lifeline के कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. Jupiter ब्रांड्स से कंपनी के थाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टीस्पेश्यालिटी डेवलप किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:06 PM IST