Upcoming IPO: एग्रो केमिकल GSP Crop Science लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किया पेपर, जानें पूरी डीटेल
Upcoming IPO: आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी शेयर रिजर्व रहेंगे. नए इश्यू से मिलने वाली 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा.
Upcoming IPO: एग्रो केमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड (GSP Crop Science) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए सेबी (Sebi) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास दाखिल डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 280 करोड़ रुपये के शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रवर्तकों द्वारा 60 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है.
GSP Crop Science IPO: कर्मचारियों के लिए भी शेयर रहेंगे रिजर्व
कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 56 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज कम हो जाएगा. आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी शेयर रिजर्व रहेंगे. इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35% रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.
ये भी पढ़ें- दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला ₹10 हजार करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर
GSP Crop Science IPO: जुटाई रकम का इस्तेमाल
दस्तावेजों के अनुसार, नए इश्यू से मिलने वाली 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा.
GSP Crop Science IPO: क्या करती है कंपनी
जीएसपी क्रॉप साइंस (GSP Crop Science) एक रिसर्च बेस्ड एग्री केमिकल कंपनी है, जिसके पास भारत में कीटनाशकों, शाकनाशियों, कवकनाशियों के विकास और विनिर्माण का 39 साल से अधिक का अनुभव है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने ट्रेडर्स के लिए चुने 4 Stocks
GSP Crop Science IPO: इश्यू के मैनेजर
लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू का रजिस्ट्रार है. Equirus Capital और मोतीलाल ओसवार इन्वेस्टमें एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors) GSP Crop Science आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होंगे.