Upcoming IPO: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंजूरी मिल गई है. स्टेनलेस स्टील के होज बनाने वाली कंपनी IPO के तहत 160 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर इकाइया सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगी. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि आईपीओ का आकार 350 करोड़ रुपये के करीब होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO डॉक्‍यूमेंट्स के मुताबिक, सैट इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.23 करोड़ शेयर और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 52 लाख शेयर ओएफएस के तहत रखेगी. अभी कंपनी में सैट इंडस्ट्रीज (Sat Industries) की 92.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इटालिका ग्लोबल एफजेडसी (Italica Global FZC) के पास 6.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सैट इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘हमें हमारी अनुषंगी कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा सूचित किया गया है कि उसे आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है.’’ 

कंपनी फंड का कहां करेगी इस्‍तेमाल

कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा 84 करोड़ रुपये की राशि कार्यशील पूंजी की जरूरत पर खर्च की जाएगी. कुछ राशि कंपनी सामान्य कामकाज और अधिग्रहण पर खर्च करेगी. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि आईपीओ का आकार 350 करोड़ रुपये के करीब होगा. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस निर्गम की एकमात्र बुक-रनिंग लीड प्रबंधक है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्‍टेंड होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें