IPO 2024: आईपीओ से ₹500 करोड़ जुटाएगी ये कंपनी, Sebi के पास जमा कराए पेपर, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPO 2024: आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, फ्लोट ग्लास विनिर्माता कंपनी आईपीओ के तहत ₹500 करोड़ तक के नए शेयर जारी करेगी.
Upcoming IPO 2024: गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड (Gold Plus Glass Industry) ने मार्केट रेगुलेट सेबी (Sebi) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, फ्लोट ग्लास विनिर्माता कंपनी आईपीओ के तहत ₹500 करोड़ तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रोमोटर्स और निवेशक शेयरधारकों की ओर से 1.56 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी लाई जाएगी.
ओएफएस (OFS) में शेयर बेचने वालों में सुरेश त्यागी, जिमी त्यागी, पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड-एक और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड शामिल हैं. दिल्ली की यह कंपनी 100 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. ऐसा होने पर इश्यू का साइज घट जाएगा.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन फार्मा कंपनी ने किया 150% डिविडेंड का ऐलान, Q3 मुनाफा 91% बढ़ा, 1 साल में 128% का दमदार रिटर्न
जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी आईपीओ से मिली रकम में से ₹400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन चुकाने में करेगी. इसके एक हिस्से का इस्तेमाल जनरल कंपनी कामकाज में किया जाएगा.
कंपनी का बिजनेस
गोल्ड प्लस देश की प्रमुख फ्लोट ग्लास विनिर्माताओं में से है. सितंबर, 2023 तक विनिर्माण क्षमता में इसकी हिस्सेदारी 22% थी. इसकी उत्पाद पेशकश अलग-अलग उद्योगों जैसे ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल सेक्टर को पूरा करती है. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में क्लियर ग्लास के साथ-साथ 28 प्रकार के वैल्यू-एडेड ग्लास उत्पाद और 11 प्रकार के प्रोसेस्ड ग्लास उत्पाद शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें बेलगाम, कर्नाटक सुविधा में अपनी मौजूदा परिचालन उत्पादन लाइन से विशेष मोटाई के स्पष्ट ग्लास का उत्पादन करने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें- Power Stock को मिला ₹547.5 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 765% का बंपर रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
अप्रैल 2022 में, कंपनी ने शुरू में आईपीओ के लिए सेबी के साथ ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए, और इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए नियामक से मंजूरी मिली. हालांकि, उस समय IPO लॉन्च नहीं किया गया था. आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थान आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
02:14 PM IST