Uniparts India IPO: शेयर बाजार में तेजी के साथ साथ IPO खुलने की भी रफ्तार बढ़ गई है. इस कड़ी में एक और IPO अगले हफ्ते खुलने वाला है. इंजीरियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का पब्लिक इश्यू 30 नवंबर से खुल जाएगा. हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए IPO 29 नवंबर को ही खुल जाएगा. निवेशकों के लिए IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी दिन 2 दिसंबर होगा. कंपनी ने यह जानकारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में दी.

OFS के जरिए जारी होंगे शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा. इसमें मौजूदा निवेशक और कंपनी के प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. जानकारी के मुताबिक OFS में 1.44 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे.  OFS में जो प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे उनमें  The Karan Soni 2018 CG-NG Nevada Trust, The Meher Soni 2018 CG-NG Nevada Trust, पामेला सोनी शामिल हैं. 

प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी

प्रोमोटर्स के अलावा OFS में मौजूदा निवेशक अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (Ashoka Investment Holdings) और अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग्स ( Ambadevi Mauritius Holding) भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. चूंकि IPO पूरी तरह से OFS होगा, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय नहीं मिलेगी. यह कंपनी का सार्वजनिक रूप से जाने का तीसरा प्रयास होगा. इससे पहले कंपनी IPO के लिए दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में आवेदन दिए थे. दोनों बार IPO को मंजूरी मिली थी, लेकिन लॉन्च नहीं हो पाया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी का कारोबार

यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. यह कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट और सिस्टम्स के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. कंपनी की मौजूदगी 25 देशों में है. IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की बात करें तो इसमें एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) डैम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) जैसे नाम शामिल हैं.