TVS Supply Chain IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - शेयर को निचले स्तरों पर खरीदें
TVS Supply Chain IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने TVS Supply Chain IPO की लिस्टिंग पर राय दी है. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के निवेशक शेयर को निचले स्तरों पर खरीदें.
TVS Supply Chain IPO Listing: शेयर बाजार में आज TVS Supply Chain IPO की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर NSE पर 207.05 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 206.30 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 197 रुपए का था. यानी शेयर एक्सचेंज पर करीब 5% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
शेयर पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने TVS Supply Chain IPO की लिस्टिंग पर राय दी है. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के निवेशक शेयर को निचले स्तरों पर खरीदें. बता दें कि पब्लिक इश्यू 10-14 अगस्त तक खुला था.
TVS Supply Chain IPO
IPO: 10-14 अगस्त
इश्यू साइज: 880 करोड़ रुपए
OFS: 280 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड : ₹187-197/शेयर
लॉट साइज: 76 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹14,972
TVS Supply Chain Solutions
TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है. TVS Group लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा. TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है. बीते 16 सालों में TVS Supply Chain ने कई अधिग्रहण किए है. इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं.
TVS Supply Chain Business
TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है. इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50