Tracxn Technologies IPO allotment status: ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के आईपीओ (IPO) का शेयर आवंटन आज यानी सोमवार 17 अक्टूबर, 2022 को पूरा होने की संभावना है. शेयरों को बुधवार यानी 19 अक्टूबर, 2022 को बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा.  20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है. 

दो गुना भरा था इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ अंतिम दिन लगभग दो गुना सब्सक्राइब हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, आईपीओ को 2.12 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी में रिजर्व हिस्सा 4.87 गुना भरा. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ का इश्यू प्राइस 75-80 रुपये प्रति शेयर था.

कैसे चेक करें अलॉटेमेंट स्टेट?

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ट्रैक्सएन टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है. जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे Link Intime India Private की आधिकारिक वेबसाइट या बीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

LINK INTIME वेबसाइट पर ऐसे करें चेक-

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक पर क्लिक करें- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment

Step 2: Tracxn Technologies आईपीओ पर क्लिक करें.

Step 3: आवेदन नंबर, PAN या डीमैट अकाउंट में से कोई भी डीटेल दें.

Step 4: कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज आईपीओ आवंटन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.

BSE पर ऐसे चेक करें स्टेट-

Step 1: जिन लोगों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईपीओ आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- 

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

Step 2: 'Issue Type' के तहत 'Equity' के विकल्प का चयन करें.

Step 3: मेनू में 'Issue Name' यानी Tracxn Technologies  IPO को चुनें.

Step 4: बॉक्स में अपना आवेदन नंबर या आईडी दर्ज करें. आप अपना PAN डीटेल भी दे सकते हैं.

Step 5: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें.

आपके ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.

कंपनी का बिजनेस

Tracxn Technologies B2B प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जो प्राइवेट मार्केट कंपनियों और स्टार्टअप्स की पहचान, ट्रैक और एनालिसिस करती है. ये कंपनी 2015 से काम कर रही है और इसे नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने शुरू किया था.