Top 5 IPO of 2023: शेयर बाजार ही नहीं प्राइमरी मार्केट भी 2023 में जबरदस्त परफॉर्म किए. क्योंकि भारतीय बाजार में इस साल कुल 240 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए. इसमें निवेशकों को भी तगड़ा मुनाफा हुआ. खास बात यह है कि प्राइमरी मार्केट में मची धूम का डंका ग्लोबल मार्केट में भी देखने को मिला. सालाना आधार पर IPO की संख्या में दुनिया में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला. पिछले साल के मुकाबले इस साल 55.8% से ज्यादा इश्यू खुले. सबसे ज्यादा IPO के मामले में भारत केवल चीन से ही पीछे है. जानिए इस साल रिटर्न देने वाले टॉप-5 आईपीओ कौन रहे.

2023 में भारतीय IPO बाजार रहा शानदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO की संख्या में सालाना आधार पर बढ़ोतरी विश्व में सबसे अधिक रही. पिछले साल के मुकाबले IPO की संख्या में 55.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद इटली में यह उछाल 34.8% और टर्की में  12.5% रहा.

Country YoY Growth
India    55.8%
Italy   34.8%
Turkey 12.5%

विकसित देशों के लिए प्राइमरी मार्केट कमजोर रहा. 2023 में डेवलप्ड देशों में नंबर ऑफ आईपीओ 2022 के मुकाबले कम रहे. अमेरिका में IPO में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 35.6% की गिरावट दर्ज की गई. ताइवान में 32% और चीन में 28.5% की गिरावट दर्ज की गई.

Country YoY Growth
USA     -35.6%
Taiwan    -32%
China   -28.5%

Top Countries in Numbers of IPO

2023 में भारत दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा IPO वाला देश बन गया. चीन में सबसे ज्यादा 362 आईपीओ आए. उसके बाद भारत में 240 आईपीओ आए हैं.

Country Numbers of IPO
China    362   
India  240
S Korea  112   
Japan      98
Indonesia  69
USA  58

Top IPO fund raising in 2023

भारतीय कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 55000-60000 करोड़ रुपए जुटाए हैं जो सालाना आधार पर 4.1% अधिक है. दुनिया में IPO के जरिए जुटाए गए कुल फंड में भारत की 5.6%  हिस्सेदारी रही. आईपीओ फंड जुटाने में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर रहा.

Country Numbers of IPO
China    5 lakh cr
USA     1 lakh cr
India  55000  cr
Japan     36500 cr
Indonesia 29000 cr
   

Top 5 IPO Return in 2023

रिटर्न के लिहाज से ऑफर प्राइस के मुकाबले IREDA ने सबसे ज्यादा 3 गुना रिटर्न दिया. साएंट लिमिटेड ने 2.5 गुना और नेटवेब टेक्नोलॉजी ने 2.4 गुना रिटर्न दिया है.

Top returns from Offer price vs CMP
IREDA     3X    
Cyient DLM   2.5X
Netweb tech     2.4X
Tata tech    2.4X
VPR Punglia    2X