Suraj Estate Developers IPO में मुनाफे के लिए करें निवेश, अनिल सिंघवी ने कहा - कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड शानदार
Suraj Estate Developers IPO: इश्यू के लिए 5 रुपए के फेस वैल्यू पर प्राइस बैंड 340-360 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट में 41 शेयर मिलेंगे. इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है.
Suraj Estate Developers IPO: रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स का पब्लिक इश्यू सोमवार (18 दिसंबर) से खुल गया है. कंपनी IPO के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, जिसमें कुल 400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. इश्यू के लिए 5 रुपए के फेस वैल्यू पर प्राइस बैंड 340-360 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट में 41 शेयर मिलेंगे. इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Suraj Estate Developers IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं. क्योंकि ओवरऑल रियल एस्टेट सेक्टर बुल रन में शामिल है. कंपनी के प्रोमोटर्स भी अनुभवी हैं. साथ ही कंपनी के फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. अनिल सिंघवी ने कहा कि Suraj Estate Developers को रीडेवलपमेंट में महारथ हासिल है. इसके वैल्युशंस भी ठीक-ठाक है. हालांकि, कुछ निगेटिव बातें भी हैं. क्योंकि कंपनी का कारोबार मुंबई तक सीमित है. कंपनी बेहद कंपिटिटिव मार्केट में है. फाइनेंस कॉस्ट भी काफी ऊंचा है.
Suraj Estate Developers IPO
- इश्यू 18-20 दिसंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 340-360 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 400 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 41 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,760 रुपए
- लिस्टिंग तारीख: 26 दिसंबर
Suraj Estate Developers का कारोबार
Suraj Estate Developers रियल एस्टेट सेक्टर में कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि मुंबई क्षेत्र के साउथ एरिया में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करती है. इस क्षेत्र में कंपनी ने अबतक 42 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. 13 प्रोजेक्ट्स चालू है, जबकि आने वाले 16 प्रोजेक्ट्स हैं. Suraj Estate Developers के प्रोमोटर Rajan Meenathakonil Thomas हैं. IPO के बाद कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95 फीसदी हो जाएगी.