Suraj Estate Developers IPO ने किया निराश, 5.5% डिस्काउंट पर लिस्टिंग; जानें शेयर का भाव
Suraj Estate Developers IPO Listing: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Suraj Estate Developers IPO की लिस्टिंग पर राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक अगर रिस्क नहीं लेना चाहते तो शेयर से 360 रुपए के इश्यू प्राइस के आसपास निकल सकते हैं.
Suraj Estate Developers IPO Listing: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Suraj Estate Developers का शेयर मंगलवार को लिस्ट हो गया. शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट पर BSE पर 343 रुपए के भाव लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 340 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 360 रुपए प्रति शेयर था. इससे पहले निवेशकों ने पब्लिक इश्यू को हाथोंहाथ लिया, जोकि अंतिम दिन 16.57 गुना भरकर बंद हुआ. बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ने 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Suraj Estate Developers IPO की लिस्टिंग पर राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक अगर रिस्क नहीं लेना चाहते तो शेयर से 360 रुपए के इश्यू प्राइस के आसपास निकल सकते हैं.
Suraj Estate Developers IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU ने किया 3.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 9% बढ़ा मुनाफा
QIB 25.74
NII 20.02
रिटेल 9.85
कुल 16.57
Suraj Estate Developers IPO
- इश्यू 18-20 दिसंबर तक खुला
- इश्यू प्राइस: 360 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 400 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 41 शेयर
- लिस्टिंग तारीख: 26 दिसंबर
Suraj Estate Developers का कारोबार
Suraj Estate Developers रियल एस्टेट सेक्टर में कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि मुंबई क्षेत्र के साउथ एरिया में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करती है. इस क्षेत्र में कंपनी ने अबतक 42 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. 13 प्रोजेक्ट्स चालू है, जबकि आने वाले 16 प्रोजेक्ट्स हैं. Suraj Estate Developers के प्रोमोटर Rajan Meenathakonil Thomas हैं. IPO के बाद कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95 फीसदी हो जाएगी.
09:59 AM IST