पैसा रखें तैयार! 30 अक्टूबर को खुलेगा Stationery कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Cello World IPO: 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा. इश्यू 1 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 27 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
Cello World IPO: दशहरा के अगले हफ्ते निवेशकों को कमाई का नया मौका मिलने वाला है. हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और स्टेशनरी मैन्युफैक्चरर सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Ltd) का 1,900 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 30 अक्टूबर को खुलेगा. यह इश्यू 1 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 27 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
10 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व
रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, यह इश्यू प्रोमोटर्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है. इसमें 10 करोड़ रुपये के शेयर पात्र कर्मियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. ओएफएस (OFS) में पंकज घीसुलाल राठौड़, गौरव प्रदीप राठौड़, प्रदीप घीसूलाल राठौड़, संगीता प्रदीप राठौड़, बबीता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है.
ये भी पढ़ें- किसान भाई नकली और मिलावटी खाद की ऐसे करें पहचान, जानिए आसान तरीका
मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड (Cello World) के पास तीन प्रमुख कैटगरी में उत्पाद पोर्टफोलियो है- कंज्यूमर हाउसवेयर, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स और स्टेशनरी और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद.
कंपनी का बिजनेस
2017 में, इसने 'सेलो' ब्रांड (Cello Brand) के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर बिजनेस में कदम रखा।. कंपनी की पांच स्थानों- दमन, हरिद्वार (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडु) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में 32.2% बढ़कर 1,796.69 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,359.18 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष में 30% बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- यहां मक्के से बनेगा एथेनॉल, किसानों के लिए फायदेमंद होगी इसकी खेती, जानिए डीटेल
शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
(PTI इनपुट के साथ)