शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, इस IPO के निवेशकों का ₹369 का एक शेयर पहुंचा ₹499 पर
Stanley Lifestyles IPO Listing: लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी Stanley Lifestyles का आईपीओ शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेजेंज पर लिस्ट हुआ है और इसका प्रीमियम पर डेब्यू हुआ है. कंपनी ने 355 से 369 रुपये का इशू प्राइस रखा था, इसके बदले इस स्टॉक ने 494.95 रुपये पर डेब्यू किया है. BSE पर ये 499 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Stanley Lifestyles IPO Listing: घरेलू शेयर बाजारों में दमदार कारोबार देखने को मिल रहा है. बेंचमार्क इंडेक्स तो नए रिकॉर्ड हाई बना ही रहे हैं. प्राइमरी मार्केट भी लगातार एक्शन देख रहे हैं. आज एक और कंपनी का IPO लिस्ट हुआ है, जिसकी दमदार एंट्री हुई है. लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी Stanley Lifestyles का आईपीओ शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेजेंज पर लिस्ट हुआ है और इसका प्रीमियम पर डेब्यू हुआ है.
कैसी हुई Stanley Lifestyles IPO की लिस्टिंग?
537 करोड़ का ये आईपीओ 21 जून से 25 जून तक खुला था. कंपनी ने 355 से 369 रुपये का इशू प्राइस रखा था, इसके बदले इस स्टॉक ने 494.95 रुपये पर डेब्यू किया है. BSE पर ये 499 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 35.23% प्रीमियम के साथ ₹499 पर लिस्ट हुआ और NSE पर 34.13% प्रीमियम के साथ ₹494.95 पर लिस्ट हुआ है. शेयर लिस्टिंग के बाद ऊपर भी भागा और 510 रुपये के लेवल पर भी गया.
निवेशकों के लिए क्या है राय?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि ये Must Apply वाला आईपीओ है. उनकी इसमें लिस्टिंग गेन के साथ-साथ इस शेयर को लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी थी. लिस्टिंग के बाद उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक 500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ HOLD करें. और जो लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं, वो इसमें बने रहें. इसे बिल्कुल न बेचें. वहीं, अगर ये 500 के आसपास आए तो और खरीदें. उन्होंने कहा कि ये ऐसा स्टॉक है जो पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए.
10:17 AM IST