IPO: 8 फरवरी को खुलेगा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का इश्यू, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डीटेल
Alpex Solar IPO: आईपीओ 8 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे.
Alpex Solar IPO: सोलर सिस्टम बनाने वाली कंपनी अल्पेक्स सोलर लिमिटेड (Alpex Solar Ltd) ने अपने 75 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 109-115 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 8 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे.
Alpex Solar IPO Details
अल्पेक्स सोलर ने आईपीओ (Alpex Solar IPO) से मिलने वाली रकम में से अपनी सौर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सुविधा को अपग्रेड और उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- LIC में धुआंधार तेजी, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार, मार्केट कैप हुआ ₹6.42 लाख करोड़, 10 महीने में 94% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसके अलावा, 12.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसके सौर मॉड्यूल के एल्यूमीनियम फ्रेम के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए किया जाएगा. बाकी 20.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और बाकी कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा.
Alpex Solar IPO Lot Size
अल्पेक्स सोलर आईपीओ (Alpex Solar IPO) का लॉट साइज 1200 इक्विटी शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹138,000 निवेश करने होंगे. Alpex Solar IPO में एंकर निवेशकों के लिए 18.45 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं. लगभग 3.24 लाख इक्विटी शेयर मार्केट मेकर, 9.24 लाख इक्विटी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए अलॉट किए गए हैं. वहीं 12.31 लाख इक्विटी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और 21.55 लाख इक्विटी शेयर रिटेल (RII) के लिए आवंटित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए बड़ी खबर! कल लॉन्च होगा Bharat Rice, जानिए कहां मिलेगा ₹29 किलो वाला चावल
Alpex Solar IPO List Date
Alpex Solar IPO के शेयरों का आवंटन 13 फरवरी को किया जाएगा और शेयर 15 फरवरी को NSE Emerge पर लिस्ट होंगे. Corporate Capital Ventures अल्पेक्स सोलर आईपीओ (Alpex Solar IPO) के बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Skyline Financial Services Pvt Ltd आईपीओ का रजिस्ट्रार है.
05:37 PM IST