मांगे 10 करोड़, मिल गए 14000 करोड़! इस छोटू IPO ने ऐसे तोड़े रिकॉर्ड कि सब हैरान
NACDAC Infrastructure IPO: SME IPO मार्केट में NACDAC Infrastructure Limited ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो चर्चा का विषय बन गया है. कंपनी ने मात्र ₹10 करोड़ जुटाने के लिए IPO निकाला था, लेकिन सब्सक्रिप्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
NACDAC Infrastructure IPO: SME IPO मार्केट में NACDAC Infrastructure Limited ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो चर्चा का विषय बन गया है. कंपनी ने मात्र ₹10 करोड़ जुटाने के लिए IPO निकाला था, लेकिन सब्सक्रिप्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इश्यू को ₹14,000 करोड़ की भारी-भरकम बोलियां मिलीं. यह भारतीय SME IPO के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया IPO बन गया है.
NACDAC Infrastructure IPO Details
- इश्यू साइज: ₹10 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹33-₹35 प्रति शेयर
- उद्देश्य: वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाना
- ऑर्डर बुक: ₹88 करोड़
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इस IPO ने निवेशकों को खूब आकर्षित किया, खासकर रिटेल सेगमेंट में. इश्यू को 2209 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
NACDAC Infrastructure IPO Subscription
- रिटेल इन्वेस्टर्स (RETAIL): 2503 गुना
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 236 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 4084 गुना
- सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले SME IPOs की सूची:
- NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड: ₹10 करोड़, 2209x सब्सक्रिप्शन
- HOAC Foods India Limited: ₹5.5 करोड़, 2013x सब्सक्रिप्शन
- Hamps Bio Limited: ₹6.2 करोड़, 1057x सब्सक्रिप्शन
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO में इतनी जबरदस्त भागीदारी बताती है कि SME सेक्टर में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. फिलहाल इस कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, वर्किंग कैपिटल के लिए फंडरेज़ और सस्ते वैल्युएशन के चलते इसे इतना सब्सक्रिप्शन मिलने के पीछे की वजहें हो सकती हैं.
वैसे पिछले कुछ वर्षों में SME IPO में निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ी है. HOAC Foods और Hamps Bio जैसे IPO पहले ही निवेशकों के बीच लोकप्रिय रहे हैं. HOAC फूड्स इंडिया लिमिटेड का इश्यू साइज ₹5.5 करोड़ था और सब्सक्रिप्शन 2013 गुना रहा था. वहीं, हैम्प्स बायो लिमिटेड का इश्यू साइज ₹6.2 करोड़ था और सब्सक्रिप्शन 1057 गुना आया था.