Upcoming IPOs: व्हीकल फाइनेंस और बिजनेस लोन प्रोवाइडर एसके फाइनेंस (SK Finance), मुथूट फाइनेंस की सूक्ष्म-वित्त इकाई बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस (Belstar Microfinance) और ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. तीनों कंपनियों को 30 अगस्त को आईपीओ लाने पर मंजूरी मिली. इन कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी के नियमों के अनुसार, आईपीओ जारी करने वाली प्रत्येक कंपनी को 50 करोड़ रुपये से अधिक का राइट्स इश्यू लाना होगा, या पब्लिक ऑफर करनी होगी और मार्केट रेगुलटेर के पास मसौदा प्रस्ताव दस्तावेज पेश करना होगा. Sebi द्वारा मंजूर सभी कंपनियों में से, एसके फाइनेंस ₹2,200 करोड़ जुटाने के लिए सबसे बड़ा इश्यू पेश करेगी. कंपनी ने मई 2024 में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पेपर दाखिल किए.

SK Finance IPO

आईपीओ संबधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, एसके फाइनेंस (SK Finance IPO) का प्रस्तावित इश्यू 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रोमोटर्स और निवेशकों के पास मौजूद 1,700 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है. 

ये भी पढ़ें- Festive Stocks: आपके पोर्टफोलियो को चमकाएंगे ये 4 शेयर, होगी धनवर्षा

SK Finance एक व्हीकल फाइनेंसिंग कंपनी है जो पुराने और नए कमर्शियल व्हीकल्स, ट्रैक्टरों, टू-व्हीलर और बिजनेस लोन को फाइनेंस करती है. कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी. कंपनी ने फ्रेश इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने, भविष्य की बिजनेस जरूरतों को पूरा करने, ऑनवर्ड लेंडिंग और बिजनेस चलाने के लिए करने की योजना बनाई है.

Belstar Microfinance IPO

वहीं बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस (Belstar Microfinance) का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का मेल होगा. NBFC ने मई में पेपर जमा किया था.

ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों में बरसेगा पैसा, 4-10 दिन के लिए खरीदें

Transrail Lighting IPO

ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रोोटर्स अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. 

Inga Ventures Private Limited, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited) और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Limited) बुक-रनिंग लीड हैं.