NTPC Green Energy IPO: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक और कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी. सेक्टर पर सरकार के जोर देने के बीच NTPC Green Energy या NTPC Renewable Energy के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने सितंबर में 10,000 करोड़ के फ्रेश शेयरों की बिक्री के लिए अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल किया था. अब खबर आई है कि सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बाजार नियामक ने एक और कंपनी Avanse Financial Services को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दी है.

NTPC Green Energy DRHP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC Renewable Energy, NTPC Green Energy Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी देशभर में सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. साथ ही सरकार के Ultra Mega Renewable Energy Power Park स्कीम के तहत गीगावाट स्केल पर रिन्युएबल एनर्जी पार्क और प्रोजेक्ट्स बना रही है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रुप के पास 4015 MW कमीशंड रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी है. 9.686 MW पर काम हो रहा है, वहीं, 10,775 MW पाइपलाइन में है.

बता दें कि NTPC Green Energy, देश की सबसे बड़ी सरकारी पावर कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी के DRHP के मुताबिक, ये 10,000 करोड़ के नए शेयर ऑफर में जारी करेगी. ये OFS यानी Offer for Sale नहीं होंगे, यानी कि आईपीओ से जुटा सारा पैसा कंपनी के ऑपरेशन और कर्ज चुकाने में जाएगा. 

सेबी की ओर से मंजूरी मिलने के एक साल के अंदर कंपनी आईपीओ ला सकती है.