सेबी ने NSDL IPO को दी मंजूरी, 30 सितंबर को DRHP अप्रूवल दिया गया
मार्केट रेग्युलेटर SEBI की तरफ से NSDL IPO को मंजूरी मिल गई है. 30 सितंबर को इसको लेकर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया था. इसका मतलब, DRHP को अप्रूवल मिल गया है.
प्राइमरी मार्केट में धूम मची है. एक और आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने NSDL के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. 30 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर दिया गया था. बता दें कि लंबे समय से एनएसडीएल की तरफ से आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है. बता दें कि यह डिपॉजिटरी है. कंपनी का एक ही कॉम्पिटिटर है जिसका नाम है CDSL. कंपनी OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.7 करोड़ शेयर बेचेगी. अनलिस्टेड मार्केट में यह शेयर 990-1005 के बीच ट्रेड हो रहा है.
ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने का क्या मतलब है?
जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने चाहती है तो DRHP को मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने जमा करना होता है. इसमें आईपीओ को लेकर तमाम जानकारी होती है कि कंपनी की क्या योजना है. कितना बड़ा आईपीओ हो सकता है. इसके लिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस DRHP को सेबी से अप्रूवल मिलने को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करना बोलते हैं. इसकी वैलिडिटी 12 महीने होती है. इस दौरान कंपनी को IPO को फाइनली लॉन्च करना होता है.
जुलाई 2023 में ड्राफ्ट जारी किया था
जानकारी के मुताबिक, ICICI सिक्योरिटीज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर चुना गया है. NSDL ने जुलाई 2023 में आईपीओ को लेकर ड्रॉफ्ट जारी किया था. कंपनी 5.72 करोड़ शेयर जारी करेगी. जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में IDBI बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपना स्टेक पोजिशन घटा सकते हैं.
CDSL Vs NSDL
बता दें कि 31 अगस्त 2024 के आधार पर NSDL के साथ टोटल 3.76 करोड़ डीमैट अकाउंट रजिस्टर्ड हैं. वहीं, CDSL के साथ 13.34 करोड़ डीमैट अकाउंट रजिस्टर्ड हैं. न्यू अकाउंट को लेकर NSDL का मार्केट शेयर 9% और CDSL का 91% है. ओवरऑल मार्केट शेयर एनएसडीएल का 23% और सीडीएसएल का 77% है.