4 और कंपनियां मार्केट में आने को तैयार; SEBI से आईपीओ लाने की मिल गई मंजूरी
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए नियामकीय मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं.
शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए कुछ और कंपनियां तैयार हैं. लगातार सेबी के पास कई कंपनियां आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज जमा कर रही हैं. इन्हीं में से कुछ कंपनियों के आईपीओ को सेबी यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड और पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड सहित चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए नियामकीय मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं.
मार्च में दाखिल किए थे पेपर्स
इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था. उन्हें सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए. निष्कर्ष पत्र का मतलब है कि संबंधित कंपनी अपना आईपीओ लाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकती है.
नए शेयर समेत ओएफएस भी शामिल
दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सौर सेल कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के प्रस्तावित आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एवं निवेशकों की ओर से 2.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आभूषण खुदरा श्रृंखला पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों के ओएफएस का संयोजन है.
BSE-NSE में शेयर होंगे लिस्ट
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
परिवहन सेवाएं देने वाली इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों की तरफ से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित होगा और इसमें नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे. वहीं केआरएन हीट एक्सचेंजर के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है. इस राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराना में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा. चारों कंपनियां आईपीओ के बाद बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगी.
05:29 PM IST