SAMHI Hotels IPO में पैसा लगाएं या नहीं? निवेशक जरूर नोट कर लें अनिल सिंघवी की ये बात
DRHP के मुताबिक IPO के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 119-126 रुपए प्रति शेयर तय किया है. हरियाणा के गुरुग्राम बेस्ड कंपनी साम्ही होटल्स 1,200 करोड़ रुपए के नए शेयर और 170 करोड़ रुपए तक के शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे.
SAMHI Hotels IPO: प्राइमरी मार्केट में आज से एक और IPO खुल गया है. आज से 18 सितंबर तक पब्लिक इश्यू में पैसा लगाया जा सकता है. होटल चेन कंपनी के IPO में न्यूनतम 14994 रुपए का निवेश करना होगा, जिसमें एक लॉट शेयर अलॉट होंगे. IPO के बाद शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होगा.
SAMHI Hotels IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ज्यादा जोखिम वाले निवेशक 2 साल की लंबी अवधि के लिए अप्लाई करें. कंपनी के दमदार प्रोफेशनल मैनेजमेंट हैं. होटल अधिग्रहण का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. IPO से जुटाई रकम से 1150 करोड़ रुपए के भुगतान से बैलेंस शीट मजबूत होगी. ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है. कंपनी को लेकर कुछ निगेटिव बातें भी हैं. पहली बात यह है कि SAMHI Hotels अभी भी घाटे में है. एसेट हैवी मॉडल के लिए बड़े कैपिटल की जरूरत है.
SAMHI Hotels IPO
DRHP के मुताबिक IPO के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 119-126 रुपए प्रति शेयर तय किया है. हरियाणा के गुरुग्राम बेस्ड कंपनी साम्ही होटल्स 1,200 करोड़ रुपए के नए शेयर और 170 करोड़ रुपए तक के शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे.
SAMHI Hotels IPO
- आज से 18 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹119-126/शेयर
- लॉट साइज: 119 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14994
एक लॉट में मिलेंगे इतने शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
होटल चेन SAMHI Hotels के IPO में निवेश मिनिमम 119 इक्विटी शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग मैनेजर्स हैं, जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार हैं. इक्विटी शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
SAMHI Hotels का बिजनेस
कंपनी देश के 14 शहरों में 31 होटल ऑपरेट कर रहा है. कंपनी के होटल बेंगलुरु, हैदराबाद, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद शामिल हैं. इसके अलावा कोलकाता और नवी मुंबई में कुल 461 कमरे वाले 2 होटल अंडरकंस्ट्रक्शन हैं.
31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में SAMHI Hotels का नेट लॉस 338.59 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 761.43 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 443.25 करोड़ रहा था, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 333.10 करोड़ रुपए रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:52 AM IST