सस्ते IPO से कमाई का मौका, ₹30 में मिलेगा शेयर; अनिल सिंघवी ने कहा- 2 साल के लिए खरीद लें
Sagility India IPO: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी सर्विसेज़ देने वाली कंपनी Sagility India का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 28-30 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है, जिसके चलते रिटेल इन्वेस्टर्स में इसका Buzz रह सकता है.
Sagility India IPO: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी सर्विसेज़ देने वाली कंपनी Sagility India का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. सस्ता आईपीओ है, कंपनी ने आईपीओ के लिए 28-30 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है, जिसके चलते रिटेल इन्वेस्टर्स में इसका Buzz रह सकता है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 01:20 के आसपास तक रिटेल कैटेगरी में ऑफर 0.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, कुल मिलाकर ये तबतक 0.9 गुना भरा था. इंप्लॉई सेगमेंट में इसे 0.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Sagility India IPO में पैसा डालें या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिहाज से पैसा न लगाएं. इसमें 2 सालों के नजरिए से निवेश करके चलें. उन्होंने कहा कि अमेरिका में कंपनी शीर्ष की हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. क्लाइंट्स के साथ मजबूत और लंबे समय से चल रहे रिश्ते हैं. मैनेजमेंट भी अनुभवी है और इन्होंने वैल्युएशन भी सस्ते रखे हैं.
हालांकि, कुछ ध्यान रखने वाली बातें जरूर हैं, जैसे कि कंपनी अमेरिका की हेल्थकेयर इंडस्ट्री पर बहुत ज्यादा निर्भर है. अमेरिका में सरकार की ओर से किसी भी पॉलिसी में बदलाव आने से इसपर प्रभाव पड़ सकता है.
Sagility India IPO Details
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड 2,107 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आई है. जिसका प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 5 नवंबर को सार्वजनिक खरीद के लिए खुलेगी और 7 नवंबर को बंद होगी.
बेंगलुरु स्थित सेजिलिटी इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक इकाई Sagility BV की ओर 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर निर्गम का मूल्य 2,106.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
निर्गम के पूरी तरह बिक्री पेशकश पर आधारित होने से कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय नहीं होगी और पूरी राशि बिक्री कर रहे शेयरधारकों को जाएगी. सेजिलिटी इंडिया भुगतानकर्ताओं (स्वास्थ्य सेवाओं की लागत का फंडिंग और करने वाली अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों) और प्रदाताओं (अस्पताल, चिकित्सक और डायग्नोस्टिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियों) दोनों को प्रौद्योगिकी-संचालित सेवाएं प्रदान करती है.
01:44 PM IST