Rishabh Instruments IPO: वैश्विक ऊर्जा दक्षता समाधान कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के आईपीओ को कुल 31.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 24,65,71,162 शेयर के लिये बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 77,90,202 शेयरों की है. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 31.29 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 72.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

एंकर निवेशकों से जुटाए 147 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ के तहत 75 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किये गये हैं. इसके अलावा प्रवर्तक समूह के शेयरधारकों और मौजूदा निवेशकों की तरफ से 94.3 लाख तक इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए रखे गए हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिये कीमत दायरा 418-441 रुपए प्रति शेयर तय किया है. ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स ने मंगलवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 147.23 करोड़ रुपए जुटाये थे.

11 सितंबर को है लिस्टिंग

Rishabh Instruments IPO का अलॉटमेंट डेट 6 सितंबर है. 7 सितंबर रिफंड कर दिया जाएगा.  8 सितंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएगा. 11 सितंबर को लिस्टिंग है. इस आईपीओ का कुल साइज 491 करोड़ रुपए का है.  इसमें फ्रेश इश्यू 75 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल 416 करोड़ रुपए का है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें