Rekha Jhunjhunwala के निवेश वाली ये कंपनी ला रही है आईपीओ, SEBI के पास जमा किए पेपर
Rekha jhunjhunwala Latest News: कंपनी ने फंड जुटाने के लिए आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए दस्तावेज फाइल किए हैं. DRHP के मुताबिक, इस आईपीओ में 185 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी शामिल है.
Rekha jhunjhunwala Latest News: वैल्यू फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड भी बहुत जल्द शेयर बाजार में आईपीओ लेकर आने वाली है. ये कंपनी कोलकाता स्थित है और कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर यानी SEBI के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. कंपनी ने फंड जुटाने के लिए आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए दस्तावेज फाइल किए हैं. DRHP के मुताबिक, इस आईपीओ में 185 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि आईपीओ (IPO) के जरिए ऑफर फॉर सेल को भी इश्यू किया जाएगा. कंपनी की ओर से सेबी के पास दर्ज दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी 1.68 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल को भी लेकर आ रही है.
प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स बेचेंगे अपना हिस्सा
कंपनी ने बताया कि इस ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.68 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसमें प्रमोटर्स ग्रुप एंटिटी और दूसरे शेयरहोल्डर्स शामिल हैं. इस ओएफएस के जरिए रेखा राकेश झुनझुनवाला अपना 27.23 लाख इक्विटी शेयर को बेच रही हैं. इसके अलावा 22.40 करोड़ शेयर इंटेंसिव सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड और 14.87 लाख शेयर इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इसमें योग्य कर्मचारियों के लिए भी रिजर्वेशन रखा गया है.
आईपीओ से जुटाए फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने शुक्रवार को ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे. इन पेपर्स के मुताबिक, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड के जरिए 37 करोड़ रुपए का फंड जुटाने वाली है. अगर ऐसा कुछ होता है तो फ्रेश इक्विटी के साइज़ को कम कर दिया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 135 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को कम करने और सामान्य कॉरपोरेट्स काम को पूरा करने में किया जाएगा.
बता दें कि बाजार स्टाइल रिटेल वैल्यू रिटेल मार्केट में लीडिंग प्लेयर है. बंगाल और ओडिशा में इस कंपनी का अच्छा खासा मार्केट है. इसके अलावा इस कंपनी का फोकस मार्केट असम, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के पास 153 स्टोर्स हैं.
कौन हैं कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
बाजार स्टाइल रिटेल वित्त वर्ष 2023 में 5.10 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बुक किया था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 787.90 करोड़ रुपए का था, जो कि पिछले साल 551.12 करोड़ रुपए था. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Axis Capital,Intensive Fiscal Services और JM Financial हैं.