Radiant Cash Management IPO: अबतक सिर्फ 4% भरा, अनिल सिंघवी ने बताया किन निवेशकों को लगाना है पैसा
Radiant Cash Management IPO: इस कंपनी का आईपीओ कल बंद होने वाला है. अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
Radiant Cash Management IPO: शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में Radiant Cash Management Services का आईपीओ खुला हुआ है और इसके बंद होने का समय भी करीब आ गया है. बता दें कि ये आईपीओ 27 दिसंबर यानी कल (मंगलवार) को बंद हो जाएगा. अबतक ये आईपीओ मात्र 4 फीसदी ही भरा है, यानी कि इस आईपीओ को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है. इसका लॉट साइज 150 शेयरों का है. यानी कि निवेशकों को इस आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने के लिए कम से कम 150 शेयरों में पैसा लगाना होगा. इस आईपीओ में अगर आप भी पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इस पर अपनी क्या राय दी है.
अनिल सिंघवी ने दी ये राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस कंपनी में पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे में कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी है. अनिल सिंघवी का कहना है कि लिस्टिंग के बाद अगर इस आईपीओ (Upcoming IPO) में पैसा लगाएंगे तो निवेशकों के लिए ये बेहतर बात हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ की लिस्टिंग (IPO Listing) अगर 5 फीसदी डिस्काउंट पर होती है तो लिस्टिंग के बाद खरीदना निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की माने तो लंबी अवधि के निवेशक लंबी अवधि के लिए यहां पैसा लगा सकते हैं.
388 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुला था और 27 दिसंबर को ये बंद हो जाएगा. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 94-99 रुपए रखा है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 388 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग डेट 30 दिसंबर तय की गई है. 3 जनवरी तक निवेशकों के डीमैट खाते में शेयरो का अलॉटमेंट हो जाएगा.