Upcoming IPO: प्रोटीन ईगोव, बालाजी स्पेशियलिटी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPO: इन दोनों कंपनियों ने दिसंबर, 2021 और अगस्त, 2022 के बीच नियामक के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. इन्हें 15-17 नवंबर के दौरान सेबी की मंजूरी मिली है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी होता है.
दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. (File Photo)
दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. (File Photo)
Upcoming IPO: IT-एनेबल्ड सर्विस देने वाली कंपनी प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) और केमिलक मैन्युफैक्चरर बालाजी स्पेशयलिटी केमिकल्स को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की मंजूरी मिल गई है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बताया कि इन दोनों कंपनियों ने दिसंबर, 2021 और अगस्त, 2022 के बीच नियामक के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. इन्हें 15-17 नवंबर के दौरान सेबी की मंजूरी मिली है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी होता है.
Balaji Speciality Chemicals IPO
दस्तावेजों के अनुसार, बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स (Balaji Speciality Chemicals) आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे. इसके प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप की एंटिटीज 2,60,00,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- दो महीने का कोर्स कर गाय के गोबर से शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रहा लाखों में कमाई
IPO से जुटाए गई राशि में से 68 करोड़ रुपये तक का उपयोग कर्ज चुकाने और 119.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी उद्देश्यों तथा कार्यशील पूंजी की जरूरतों पर खर्च किए जाएंगे. कंपनी 50 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा.
Protean eGov Technologies IPO
प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) की आईपीओ के तहत 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का प्रस्ताव शामिल है. ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में आईआईएफएल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड्स (IIFL Special Opportunities Funds), एनएसई इन्वेस्टमेंट्स (NSE Investments), एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Unit Trust of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), डॉयचे बैंक ए.जी. (Deutsche Bank A.G), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सुपरहिट स्कीम! हर महीने ₹4200 करें निवेश, 60 की उम्र के बाद एकमुश्त पाएं ₹90 लाख और ₹30,000 मंथली पेंशन
दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 PM IST