'AVOID करें'- Ola Electric IPO पर अनिल सिंघवी ने क्यों दी ये सलाह? जानें पॉजिटिव-निगेटिव बातें
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Aug 05, 2024 04:45 PM IST
Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में शीर्ष जगह बना रही Ola Electric का 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ का सोमवार (5 अगस्त) को दूसरा दिन था. पब्लिक इशू को अभी तक 58% ही भरा है, यानी कि इशू के दूसरे दिन भी ये पूरा भी नहीं भर सका है. पहले दिन यानी 2 अगस्त को जब ये खुला था, तो इसे 35% का सब्सक्रिप्शन मिला था. अभी ये ऑफर कल यानी 6 अगस्त तक खुला रहेगा, जो निवेशक इसमें पैसा लगाना चाहते हैं, वो कल तक इसमें पैसा लगा सकते हैं.
1/5
Ola Electric IPO
2/5
OLA Electric IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
TRENDING NOW
3/5
Ola Electric IPO पर क्या पॉजिटिव बातें?
पहली बात कंपनी की लीडरशिप मजबूत है. इनके पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में 38% मार्केट शेयर है. अभी ये प्रीमियम और मास सेगमेंट दोनों में ही काम कर रहे हैं. इन सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की संभावना है लो बेस पर मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ है. विज्ञापन का खर्चा भी कम है. आखिरी में एक अच्छी बात है कि प्री-आईपीओ इन्वेस्टर्स की लिस्ट और एंकर बुक में अच्छे-अच्छे नाम शामिल हैं.
4/5
Ola Electric IPO पर क्या हैं निगेटिव बातें?
5/5