2025 में IPO से कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा? बस रट लें ये 15 शब्द, पैसा लगाना होगा आसान, सबको नहीं पता होता ये
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Jan 02, 2025 07:00 AM IST
IPO Investment Tips 2025: आए दिन हमें देखने को मिलता है कि कोई न कोई कंपनी अपना आईपीओ (IPO) ला रही है. IPO का मतलब है इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering). IPO के जरिए तमाम कंपनियां बाजार से पैसा उठाती हैं और बदले में अपनी कंपनी के शेयर या यूं कहें कि कंपनी में हिस्सेदारी बेचती हैं. आज के वक्त में आईपीओ में बहुत सारे लोग पैसा लगाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को इससे जुड़े तमाम टर्म्स के मतलब पता होते हैं. आइए जानते हैं IPO से जुड़े तमाम शब्दों के मतलब.