दमदार IPO ने निवेशकों पर बरसाया पैसा! 41% प्रीमियम पर लिस्ट होकर दौड़ा शेयर; दोगुना होने का रखता है दम
Orient technologies IPO स्टॉक मार्के एक्सचेंजेज पर 41% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 290 रुपये पर लिस्ट हुआ और NSE पर इसकी लिस्टिंग 288 रुपये पर हुई. 215 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
Orient technologies IPO: आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर Orient Technologies Limited के 215 करोड़ रुपये का IPO बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, ये पब्लिक ऑफर पहले दिन ही पूरा भर गया था और इसे कुल 152 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. अब कंपनी का आईपीओ स्टॉक मार्के एक्सचेंजेज पर 41% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 290 रुपये पर लिस्ट हुआ और NSE पर इसकी लिस्टिंग 288 रुपये पर हुई. 215 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
Orient Technologies Share Price 290 पर लिस्ट होने के बाद 304 रुपये के लेवल पर भी गया. लिस्टिंग के बाद 10:13 बजे के आसपास इसका भाव लिस्टिंग भाव के मुकाबले 5% की तेजी के साथ 304 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Orient Technologies IPO Listing के बाद क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में निवेश के लिहाज से लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि ये 2-3 सालों में शेयर दोगुना हो सकता है. तो इस लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशक पोर्टफोलियो में जरूर रखें. शॉर्ट टर्म निवेशक 260 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
उन्होंने IPO के विश्लेषण में कहा था कि कंपनी के पास अनुभवी और प्रोफेशनल मैनेजमेंट है. इनका ग्राहकों के साथ मजबूत और लंबा रिलेशनशिप रहा है. तीसरी अच्छी बात है कि इनका बेहद मजबूत फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. मजबूत ग्रोथ और हाई मार्जिन बिजनेस पर फोकस रहने वाला है. कंपनी कर्ज मुक्त है और लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो बना हुआ है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. निगेटिव साइड ये हो सकता है कि इनका पूरा बिजनेस अभी भारत में ही है, हालांकि, कंपनी जल्द ही अपना बिजनेस बाहर विस्तार करने पर भी विचार कर रही है.
फंडिंग से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?
आईपीओ के तहत ओरिएंट टेक 120 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों के पास रखे 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश कर रही है. इस तरह निर्गम का कुल आकार 215 करोड़ रुपये होगा.
नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत व्यय, नवी मुंबई में कार्यालय परिसर लेने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पास बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस, स्वास्थ्य सेवा और दवा उद्योगों में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विविध ग्राहक हैं.
10:15 AM IST