प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल मचने को तैयार है. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT का IPO आज से खुल गया है. यह देश का पहला रिटेल एसेट ऑफरिंग है. बता दें कि भारत में केवल 3 लिस्टेड REIT हैं. हालांकि, ये सभी ऑफिस एसेट्स से जुड़े हुए हैं.  नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने एंकर निवेशकों से प्री-IPO में ही 1440 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.  IPO आज से 11 मई तक खुला रहेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए फिक्स किया गया है. इस लिहाज से एक लॉट में निवेशकों को 150 शेयर मिलेंगे. पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO में पैसा लगाने के लिए कम से कम 15000 रुपए का निवेश करना होगा. अगर IPO में निवेश की मंशा है तो इससे जुड़ी 5 अहम बातें जान लीजिए...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IPO साइज: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO में 1400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसके अलावा 1800 रुपए का OFS होगा. इसके जरिए प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. बता दें कि पहले IPO साइज 4000 करोड़ रुपए था, जिसे बाद में घटा दिया गया.

2. IPO के बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर: मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और BoA ML इस IPO के बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर हैं.

3. कंपनी का कारोबार: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट देश का सबसे बड़ा मॉल प्लैटफॉर्म है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 14 प्रमुख शहरों में 17 हाई क्वालिटी एसेट्स शामिल हैं.

4. IPO टाइमलाइन: यह पब्लिक इश्यू 9 से 11 मई तक खुला रहेगा. इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट 16 मई, 2023 तक पूरा हो सकता है. जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 17 मई से रिफंड मिलने लगेगा. सफल बिडर्स के डीमैट अकाउंट में REIT के शेयर 18 मई तक क्रेडिट हो जाएंगे. वहीं, IPO की लिस्टिंग NSE और BSE पर 19 मई 2023 को होगी. 

5. REIT क्या है: ग्लोबल मार्केट में यह एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट है. भारत में रियल सेक्टर के इनवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए कुछ साल पहले ही पेश किया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें