Netweb Tech IPO: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ IPO खुल रहे हैं. आज (17 जुलाई) से Netweb Tech का IPO खुल गया है. सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी बुलिश हैं. उन्होंने निवेशकों को निवेश की भी सलाह दी है. इसके लिए जरूरी ट्रिगर्स भी बताएं हैं. साथ ही कारोबार से जुड़ी पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट्स का एनलिसिस किया है. 

Anil Singhvi on Netweb Tech IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Netweb Tech IPO में पैसा लगाने की सलाह है. उन्होंने कहा कि IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं.  कंपनी सुपर कंप्यूटर बनाने का कारोबार करती है. साथ ही क्लाउड सर्विसिंग का भी बिजनेस है.

Netweb Tech IPO की जरूरी बातें

अनिल सिंघवी ने कहा कि Netweb Tech के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड बहुत मजबूत है. भारत में सुपर कंप्युटर बनाने की शुरुआत इसी कंपनी ने की थी. यानी कंपनी के पास कारोबार से जुड़ा अनुभव है और समझ भी है. कंपनी का यूनिक बिजनेस मॉडल है. आगे के लिए भी इस बिजनेस में ग्रोथ संभावना काफी बेहतर है. साथ ही वैल्युएशन रीजनेबल हैं. यानी महंगे भी नहीं है और सस्ते भी नहीं हैं. एंकर बुक भी शानदार रहे.

मार्केट गुरु ने कहा कि Netweb Tech से जुड़ी कुछ दिक्कतें भी हैं. इसमें ऑर्डरबुक का कम होना शामिल है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितना बड़ा मार्केट है उसके मुकाबले ऑर्डरबुक बेहद छोटा है. कैपेसिटी यूटिलाइजेशन करीब 50-55 फीसदी के आसपास है, जोकि कम है. कारोबार कम मार्जिन वाला है, जोकि करीब 10 फीसदी के आसपास है. 

Netweb Technologies IPO

17 से 19 जुलाई तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड : ₹475-500/शेयर

लॉट साइज: 30 शेयर

न्यूनतम निवेश: ₹15000

Netweb Technologies Business

Netweb Tech की शुरुआत साल 1999 में हुई. कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) देने वाली दिग्गज भारतीय मूल की कंपनियों में शामिल है.  Netweb Tech के 3 सुपरकंप्यूटर्स दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने गए हैं.  Netweb का प्रमुख बिजनेस सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है.  

Netweb Technologies financial

                  31 मार्च, 2023        31 मार्च, 2022

आय            445 करोड़            247 करोड़

ग्रोथ (%)       80.2                     73.1

EBITDA     70 करोड़            34.5 करोड़            

PAT            47 करोड़            22.5  करोड़           

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें