Mukka Proteins IPO Subscription Status: फिश प्रोटीन समेत अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी के इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 4 मार्च है. निवेशक IPO को हाथोंहाथ ले रहे. इश्यू सोमवार को सुबह 11 बजे तक करीब 24 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 224 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 26-28 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. 

Mukka Proteins IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी    सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB      2.07

NII    59.89

रिटेल    19.73

कुल    23.29    

Mukka Proteins का बिजनेस 

Mukka Proteins का कारोबार फिश प्रोटीन बनाने का है. इसके तहत फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है. कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं. 

Mukka Proteins IPO Details

29 फरवरी से 4 मार्च तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड: 26-28 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज: 224 करोड़ रुपए

लॉट साइज: 535 शेयर 

लिस्टिंग: 7 मार्च, 2024