Credo Brands IPO Listing: मुफ्ती जीन्स बनाने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स की सपाट लिस्टिंग, NSE पर 0.84% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
Credo Brands IPO Listing on NSE, BSE: क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के IPO की आज (27 दिसंबर) को लिस्टिंग होने जा रही है. इसका इश्यू प्राइस 280 रुपये प्रति शेयर है.
Credo Brands IPO Listing on NSE, BSE: मशहूर डेनिम ब्रांड मुफ्ती (Mufti) ऑपरेट करने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के IPO की आज (27 दिसंबर) सपाट लिस्टिंग हुई है. इसका इश्यू प्राइस 280 रुपये प्रति शेयर था. BSE पर यह स्टॉक 282 रुपये पर और NSE पर 282.35 पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ 51.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए स्टॉक होल्ड करने की सलाह दी है.
Credo Brands IPO की खास बातें
- IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
- प्रमोटर्स 1.96 करोड़ शेयर मार्केट में लाने वाले हैं.
- IPO के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये रखा गया है.
- IPO 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ₹522 करोड़ जुटाना चाहती है
- IPO में 50 फीसदी QIB, 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स और 15 फीसदी NIBs के लिए था.
- 1 लॉट में 53 शेयर हैं. इसके लिए ₹14,840 लगाना था.