Credo Brands IPO: इस इश्यू में क्यों जरूर लगाना है पैसा? जानिए मार्केट गुरु Anil Singhvi की राय
Credo Brands IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशक अच्छी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए जरूर पैसे लगाएं.
Credo Brands IPO
Credo Brands IPO
Credo Brands IPO: मशहूर डेनिम ब्रांड मुफ्ती (Mufti) ऑपरेट करने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का IPO आज (19 दिसंबर) खुल गया है. इसका प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशक अच्छी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए जरूर पैसे लगाएं.
Credo Brands IPO: क्यों पैसा लगाना जरूरी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, क्रेडो ब्रांड्स मशहूर मेन्सवेयर बांड मुफ्ती को ऑपरेट करने वाली कंपनी है. इस कंपनी के बारे में बहुत कुछ चीजें अच्छी हैं. इसके प्रमोटर काफी अच्छे हैं. 25 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं और बिजनेस की बारीकी उनको अच्छी तरह समझ आती है. इस ब्रांड की पहुंच देशभर में है. यह कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर काम करती है. हर जगह अपने स्टोर नहीं खोलते हैं. फ्रेंचाइजी मॉडल भी है. इससे कंपनी के खर्चे कम हो जाते हैं. इससे एक्सपेंशन आसान होता है. कंपनी का अब तक का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. कंपनी पॉजिटिव कैश फ्लो पर है. डेट कम है. कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है. कंपनी के फाइनेंशियल्स काफी बेहतर हैं. वैल्युएशन भी अच्छा है. बहुत सस्ता भी नहीं है तो बहुत महंगा भी नहीं है.
अनिल सिंघवी का कहना है, इस बिजनेस में कुछ निगेटिव बातें भी हैं. जैसेकि इस बिजनेस में कॉम्पिटिशन काफी है. एंट्री बैरियर नहीं है. इसके अलावा इन्वेंट्री डेज और वर्किंग कैपिटल की जरूरत काफी ज्यादा है. तीसरी बात यह है कि यह इश्यू पूरी तरह OFS है. इसमें प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इश्यू का पैसा कंपनी में नहीं जाएगा. उनका कहना है, कुल मिलाकर इस आईपीओ में निवेशक अनिवार्य रूप से अप्लाई करें. अच्छी लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म दोनों के लिहाज से पैसा जरूर लगाएं.
Credo Brands IPO की खास बातें
- IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
- प्रमोटर्स 1.96 करोड़ शेयर मार्केट में लाने वाले हैं.
- IPO के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये रखा गया है.
- IPO 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ₹522 करोड़ जुटाना चाहती है
- IPO में 50 फीसदी QIB, 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स और 15 फीसदी NIBs के लिए रखा गया है.
- 1 लॉट में 53 शेयर हैं. इसके लिए ₹14,840 लगाने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10:32 AM IST