Motisons Jewellers IPO Allotment Status: ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर अलॉटमेंट हो गया है. IPO में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट स्टेटस जरूर चेक करें. इससे पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 173 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. शेयर मंगलवार यानी 26 दिसंबर को लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी ने 151 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया, जिसके लिए 52-55 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था.  

How to check Motisons Jewellers IPO allotment status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें

Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं

Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें

Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें

Step 4:  'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.

अब Motisons Jewellers IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी

Motisons Jewellers IPO

तारीख: 18 से 20 दिसंबर

इश्यू प्राइस : ₹55/शेयर

लॉट साइज: 250 शेयर

इश्यू साइज: 151 करोड़ रुपए

सब्सक्रिप्शन: 173.23 गुना

Motisons Jewellers का कारोबार

मोतीसंस ज्वेलर्स ने 1997 में जयपुर में एक शोरूम के साथ अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. फिलहाल मोतीसंस ब्रांड के तहत 4 शोरूम हैं. बीते सालों में कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े दमदार रहे हैं. मार्च FY23 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर में नेट प्रॉफिट 50.5% (YoY) बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 16.5% (YoY) बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया. जून FY24 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 5.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.