एक और कंपनी बाजार में लिस्ट होने को तैयार; SEBI के पास जमा किए दस्तावेज, जल्द आएगा IPO
कंपनी ने इनीशिएयल पब्लिक ऑफरिंग के लिए सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 1.26 करोड़ का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल होगा.
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मेटलमैन ऑटो (Metalman Auto) भी बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है. कंपनी ने कैपटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. कंपनी ने इनीशिएयल पब्लिक ऑफरिंग के लिए सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 1.26 करोड़ का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल होगा. ये शेयर प्रमोटर्स की ओर से जारी किए जाएंगे. कंपनी की ओर से फाइल किए गए DRHP में इसकी जानकारी दी है. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे.
जुटाई गई राशि का क्या होगा?
कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि में से 25 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर में होगा. इसमें मध्य प्रदेश में स्थित पीतमपुर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट 2 के प्रोक्योरमेंट में पैसा लगा जाएगा. इसके अलावा, 240 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को खत्म करने में होगा. इसके अलावा कुछ फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए होगा.
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. ये कंपनी शीट मेटल और टुबुलर फेब्रिकेशन, मेटल फिनिशिंग और OEMs के लिए कंपोनेंट्स की असेंबली का काम करती है. ये कंपनी ऑटोमोटिव और नॉन ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काम करती है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
मुख्य तौर पर ये कंपनी टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, एग्री व्हीकल्स और ऑफ हाईवे व्हीकल्स के लिए मेटल कंपोनेंट्स का काम करती है. मौजूदा समय में कंपनी के पास देश में 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स है. कंपनी के कस्टमर्स की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियां हैं.
06:42 PM IST