Medi Assist IPO Allotment Status: प्राइमरी मार्केट में मेन बोर्ड पर 2024 का दूसरा IPO Medi Assist Healthcare का रहा. हालांकि, निवेशकों को खास रिस्पांस नहीं मिला. अंतिम दिन 16.25 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 1171 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया, जोकि 15 से 17 जनवरी तक खुला रहा. इश्यू में बोली लगाने वाले निवेशकों को अलॉटमेंट में 35 शेयर मिलेंगे. शेयर एक्सचेंजों पर 22 जनवरी को लिस्ट होगा. 

Medi Assist IPO Allotment Status on BSE: ऐसे चेक करें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें

Step 2:  सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें 

Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Medi Assist’ चुने

Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें

Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें

Medi Assist IPO Subscription Status

कैटेगरी      सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB        40.14

NII        14.85

रिटेल         3.19

कुल        16.25

Medi Assist के मैनेजमेंट से बातचीत

IPO लॉन्च से पहले जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Medi Assist Healthcare Services के विक्रमजीत सिंह चटवाल और सतीश वी एन गिडुगु से बातचीत की. मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का कारोबार थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन का है. इसके तहत  इंश्योरेंस कंपनी और हॉस्पिटल के बीच क्लेम संभालती है. 

Medi Assist IPO: जरूरी बातें

15 से 17 जनवरी तक खुला 

इश्यू प्राइस: ₹418  

लॉट साइज: 35 शेयर

इश्यू साइज: 1171.6 करोड़ रुपए

Medi Assist Healthcare का बिजनेस

Medi Assist Healthcare Services की शुरुआत 2000 में हुई. कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देती है. देशभर में हेल्थकेयर प्रोवाइडर नेटवर्क के जरिए काम करती है. 30 सितंबर, 2023 तक देश के 31 राज्यों में 18,754 अस्पतालों का नेटवर्क रहा. साथ ही ग्लोबली 141 देशों में कामकाज है. Medi Assist TPA का रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14.8% और ग्रुप हेल्थ  इंश्योरेंस में 41.71% मार्केट शेयर है.