Medi Assist IPO Listing: शेयर की धमाकेदार एंट्री, BSE पर 11% प्रीमियम पर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने दी ये राय
Medi Assist IPO Listing: कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देती है. Medi Assist Healthcare Services इश्यू के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाना है.
Medi Assist IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को नए शेयर की एंट्री हुई. एक्सचेंज पर Medi Assist IPO की लिस्टिंग हुई. शेयर BSE पर 11% प्रीमियम 465 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 460 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 418 रुपए का रहा. इससे पहले IPO को निवेशकों हाथोंहाथ लिया, जोकि अंतिम दिन 16.25 गुना भकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 1,171.58 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि जिन निवेशकों ने IPO में निवेश किया है वे 418 रुपए के स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इससे पहले इश्यू के दौरान उन्होंने हाई रिस्क वाले निवेशकों को 2 से 3 साल के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. साथ ही लिस्टिंग के बाद खरीदारी की राय दी थी.
Medi Assist IPO: जरूरी बातें
कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देती है. Medi Assist Healthcare Services इश्यू के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाना है. इसके लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया.
Medi Assist IPO: जरूरी बातें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
15 से 17 जनवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: ₹418
लॉट साइज: 35 शेयर
इश्यू साइज: 1171.6 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 16 गुना
Medi Assist Healthcare Services का कारोबार
Medi Assist Healthcare Services की शुरुआत 2000 में हुई. कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देती है. देशभर में हेल्थकेयर प्रोवाइडर नेटवर्क के जरिए काम करती है. 30 सितंबर, 2023 तक देश के 31 राज्यों में 18,754 अस्पतालों का नेटवर्क रहा. साथ ही ग्लोबली 141 देशों में कामकाज है. Medi Assist TPA का रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14.8% और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस में 41.71% मार्केट शेयर है.
10:06 AM IST