कहीं छोटा पैकेट बड़ा धमाल तो नहीं होगा Laxmi Dental का IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO 14 जनवरी को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन में प्रवेश कर गया. लक्ष्मी डेंटल IPO 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 15 जनवरी को बंद होगा. बोली के पहले दिन लक्ष्मी डेंटल IPO को 5.30 गुना सब्सक्राइब किया गया. अब सवाल ये है कि क्या आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए?
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) आज, 14 जनवरी को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन में प्रवेश कर गया. इसका IPO 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 15 जनवरी को बंद होगा. बोली के पहले दिन आईपीओ को 5.30 गुना सब्सक्राइब किया गया. लक्ष्मी डेंटल IPO का मूल्य बैंड ₹407-428 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
इश्यू का आकार ₹698.06 करोड़ है, जिसमें कुल ₹138 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है, साथ ही प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों से ₹560.06 करोड़ मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है. कंपनी ने अपने IPO के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹314 करोड़ से थोड़ा अधिक जुटाए हैं.
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी कहते हैं कि स्मॉल साइज के छोटे प्राइस वाले आईपीओ अभी के लिए बेहतरीन हैं. इससे अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है. वह उचित लिस्टिंग लाभ और लंबी अवधि के लिए आवेदन करने का सलाह देते हैं. जिस हिसाब से इसका सब्सक्रिप्शन देखा जा रहा है. तेजी के साथ लिस्टिंग की उम्मीद की जा सकती है.
आईपीओ के पॉजिटिव प्वाइंट कौन?
लीडिंग डेंटल प्रोडक्ट कंपनी
देश भर में बड़ा नेटवर्क
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तुलना में अच्छी कीमत
इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी का यूज
स्ट्रांग ग्रोथ प्रोस्पेक्टिव
क्या है निगेटिव प्वाइंट?
असंगठित बाजारों से है कंपटीशन
कंपनी वित्त वर्ष 24 में प्रॉफिट में आई है
करेंट प्राइसिंग के हिसाब से एक्सपेंसिव वैल्यूएशन