Keystone Realtors IPO Share Allotment Today: डीमैट खाते में शेयर आए या नहीं, ऐसे ऑनलाइन करें स्टेटस चेक
Keystone Realtors IPO Share Allotment Today: कंपनी ने आईपीओ के दौरान 21 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने को टेंटेटिव डेट के तौर पर तय किया था. ऐसा संभव है कि आज ही के दिन इस कंपनी के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में आ सकते हैं.
Keystone Realtors IPO Share Allotment Today: शेयर बाजार में तिमाही सीजन चल रहा है और इस दौरान कई कंपनियां खुद को बाजार में लिस्ट कराने के लिए आईपीओ भी लेकर आ रही हैं. हाल ही में Keystone Realtors ने भी शेयर बाजार को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लाई थी, अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है तो आज अपना पोर्टफोलियो चेक कर लें कि आपके डीमैट खाते में इस कंपनी के शेयर आए या नहीं. कंपनी ने आईपीओ के दौरान 21 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने को टेंटेटिव डेट के तौर पर तय किया था. ऐसा संभव है कि आज ही के दिन इस कंपनी के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में आ सकते हैं. यहां जानिए कि निवेशक कैसे ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस
- BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
- Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Keystone Realtors को सेलेक्ट कीजिए.
- एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- फिर PAN नंबर डालिए
- नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
- फिर सबमिट कर दीजिए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते हैं चेक
- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं
- Keystone Realtors IPO को सिलेक्ट करें
- PAN डीटेल्स दें या फिर डीमैट अकाउंट डीटेल या एप्लीकेशन नंबर दें
- सर्च बटन पर क्लिक करें
- अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने होगा
किस दिन खुला था IPO
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया था. इसके अलावा इसका लॉट साइज 27 शेयरों का था, यानी कि निवेशकों को कम से कम इस आईपीओ में 14607 रुपए निवेश करने थे. आईपीओ के जरिए कंपनी 550 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर जारी किया और कंपनी आईपीओ के जरिए 635 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके अलावा कंपनी ओएफएस भी लेकर आ रही है, जिसमें प्रमोटर्स 75 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे. ये आईपीओ 14 नवंबर को खुला था और 16 नवंबर तक यहां निवेशक पैसा लगा सकते थे.