Keystone Realtors IPO: शेयर बाजार में कमाई के लिए आज से एक और नया आईपीओ खुल गया है. कीस्टोन रियलटर्स (Keystone Realtors) का आईपीओ आज से खुल गया है और यहां 16 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो इस आईपीओ में दांव लगा सकते हैं. हालांकि आईपीओ में किन निवेशकों को सब्सक्राइव करना चाहिए और कितनी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया है कि इस आईपीओ में कब पैसा लगाना चाहिए और किन निवेशकों को शेयर खरीदने चाहिए. 

Keystone Realtors IPO: पैसा लगाएं या नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी में कुछ चीजें अच्छी हैं और कुछ चीजें अच्छी नहीं हैं. ऐसे में अनिल सिंघवी ने निवेशकों के सामने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही पहलू रखें हैं और लंबी अवधिके लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. 

Keystone Realtors IPO: क्या है पॉजिटिव

अनिल सिंघवी ने कहा कि Rustomjee का नाम काफी पॉपुलर हैं. मुंबई में जो लोग कारोबार करते हैं और कस्टमर हैं, वो इस ब्रांड से काफी ज्यादा वाकिफ होंगे. इसके अलावा कंपनी का कैश फ्लो बहुत बढ़िया है. एसेट लाइट मॉडल की वजह से कैश फ्लो पॉजिटिव हैं. कंपनी के मार्जिन दूसरी कंपनियों के मुकाबले अच्छे हैं. 

Keystone Realtors IPO: क्या है निगेटिव

निगेटिव की बात करते हुए अनिल सिंघवी ने कहा कि ये पूरी तरह से मुंबई रीजन में ही फोकस रखता है. इसके अलावा आईपीओ के बाद भी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी होगी, जो कि अभी 87 फीसदी है. इसके अलावा ऊंचा मार्जिन कायम रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी के वैल्युएशन्स आकर्षक नहीं है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

निवेशकों के लिए अनिल सिंघवी ने राय दी है कि इस कंपनी के शेयरों को लिस्टिंग के बाद खरीद सकते हैं. इसके अलावा जिन निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना ही है वो ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशक हों और लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. 

Keystone Realtors IPO की डीटेल्स

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया था. इसके अलावा इसका लॉट साइज 27 शेयरों का है, यानी कि निवेशकों को कम से कम इस आईपीओ में 14607 रुपए निवेश करने हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी 550 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर जारी करेगी और कंपनी आईपीओ के जरिए 635 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके अलावा कंपनी ओएफएस भी लेकर आ रही है, जिसमें प्रमोटर्स 75 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे.