Keystone Realtors IPO: कमाई के लिए कल से खुलेगा एक और IPO, पैसा लगाने से पहले पढ़ लें जरूरी जानकारी
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कीस्टोन रियलटर्स का IPO 14 नवंबर से खुल जाएगा. जबकि IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है. बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. मुंबई बेस्ड कंपनी पब्लिक इश्यू से 635 करोड़ रुपए जुटाएगी.
Upcoming IPO Latest updates: चालू साल की दूसरी छमाही में बाजार में पब्लिक इश्यू यानी IPO की धूम है. इसका इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए सोमवार से एक और IPO खुलने जा रहा है. 14 नवंबर को कीस्टोन रियलटर्स (Keystone Realtors) का IPO खुलेगा, जिसके जरिए कंपनी 635 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. यह कंपनी रुस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड से प्रॉपर्टी बेचती है. पब्लिक इश्यू में अगर आप भी बोली लगाना चाहते हैं तो पहले आपको कंपनी और IPO से जुड़ी अहम जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए.
सोमवार को खुल जाएगा IPO
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कीस्टोन रियलटर्स का IPO 14 नवंबर से खुल जाएगा. जबकि IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है. बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. मुंबई बेस्ड कंपनी पब्लिक इश्यू से 635 करोड़ रुपए जुटाएगी, जो पहले 850 करोड़ रुपए थी. IPO में 550 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.
प्रोमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के प्रोमोटर्स 75 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे. इसमें प्रोमोटर बोमन रुस्तम ईरानी (Boman Rustom Irani) 37.5 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे. साथ ही पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 18.75 -18.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कहां होगा?
कीस्टोन रियलटर्स IPO के जरिए जुटाई गई रकम में से 341.6 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी. साथ ही आने वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी. IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्युशनल इन्वेस्टर्स (QIIs) के लिए रिजर्व होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. इश्यू में निवेशक कम से कम 27 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे.
रियल एस्टेट सेक्टर की है कंपनी
कंपनी की स्थापना 1995 में हुई. इसने अब तक 32 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जबकि 12 प्रोजेक्टस आने वाले हैं और MMR में 19 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी. प्रोजेक्ट्स में सस्ते, मिड, प्रीमियम, सुपर प्रीमियम कैटेगरी शामिल हैं, जो रुस्तमजी ब्रांड के तहत लॉन्च होंगे. NSE और BSE पर शेयर की लिस्टिंग 24 नवंबर को लिस्ट होंगे.