Upcoming IPO: शेयर बाजार में पब्लिक इश्यू का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते कीस्टोन रियलटोर्स (Keystone Realtors) का IPO खुलने जा रहा है. यह कंपनी रुस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड से प्रॉपर्टी बेचती है. पब्लिक इश्यू के लिए बुधवार को प्राइस बैंड का भी ऐलान हो गया है, जो 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 635 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.

अगले हफ्ते खुलेगा IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कीस्टोन रियलटोर्स का पब्लिक इश्यू 14 नवंबर से खुलेगा. जबकि IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है. एंकर निवेशकों के लिए IPO 11 नवंबर को ही खुल जाएगा. मुंबई बेस्ड कंपनी पब्लिक इश्यू से 635 करोड़ रुपए जुटाएगी, जो पहले 850 करोड़ रुपए थी. IPO में 550 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. 

OFS में प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सा

ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर्स 75 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे. इसमें प्रोमोटर बोमन रुस्तम ईरानी (Boman Rustom Irani) 37.5 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली करेंगे. साथ ही पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 18.75 -18.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.  

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा हिस्सा

कीस्टोन रियलटोर्स IPO के जरिए जुटाई गई रकम में से 341.6 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी. साथ ही आने वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी. IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्युशनल इन्वेस्टर्स (QIIs) के लिए रिजर्व होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. इश्यू में निवेशक कम से कम 27 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे.  

 

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी

कंपनी की स्थापना 1995 में हुई. इसने अब तक 32 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जबकि 12 प्रोजेक्टस आने वाले हैं और MMR में 19 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी. प्रोजेक्ट्स में सस्ते, मिड, प्रीमियम, सुपर प्रीमियम कैटेगरी शामिल हैं, जो रुस्तमजी ब्रांड के तहत लॉन्च होंगे. NSE और BSE पर  शेयर की लिस्टिंग 24 नवंबर को लिस्ट होंगे.