Kaynes Technology IPO Allotment Status Today: पोर्टफोलियो में शेयर आए या नहीं, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें चेक
Kaynes Technology IPO Allotment Status Today: कंपनी ने शेयरों को अलॉट करने के लिए 17 नवंबर को टेंटेटिव डेट के तौर पर तय किया था. ऐसा संभव है कि जिन निवेशकों ने इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइव किया था, उनके पोर्टफोलियो में आज कंपनी के शेयर अलॉट हो जाएं.
Kaynes Technology IPO Allotment Status Today: अगर आपने Kaynes Technology के आईपीओ में सब्सक्राइव किया था और अगर आप इसके शेयरों के अलॉट होने का इंतजार कर रहे हैं तो आज यानी कि 17 नवंबर का वो दिन है, जब आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के शेयर अलॉट हो जाएंगे. बता दें कि कंपनी ने शेयरों को अलॉट करने के लिए 17 नवंबर को टेंटेटिव डेट के तौर पर तय किया था. ऐसा संभव है कि जिन निवेशकों ने इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइव किया था, उनके पोर्टफोलियो में आज कंपनी के शेयर अलॉट हो जाएं.
Kaynes Technology IPO को कैसा मिला था रिस्पॉन्स
बता दें कि कंपनी के आईपीओ को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ के आखिरी दिन निवेशकों की तरफ से 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के डाटा के मुताबिक, इस आईपीओ को 35.76 करोड़ शेयरों की बिड मिली, जबकि ऑफर के लिए 1.04 करोड़ शेयर ही थे. इसके अलावा कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 275 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठी की थी. कंपनी ने 587 प्रति इक्विटी शेयर की दर से 43.76 लाख इक्विटी शेयरों को अलॉट करके रखा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Kaynes Technology IPO: प्राइस बैंड
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी ने IPO के जरिए 530 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी. इसके लिए प्रति शेयर 559-587 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था. इस लिहाज से एक लॉट में 25 शेयर तय किए गए. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 नवंबर को खुला था और 14 नवंबर को इस आईपीओ का आखिरी दिन था.
Kaynes Technology IPO की लिस्टिंग डेट
कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग डेट 22 नवंबर है. NSE-BSE पर इस कंपनी का शेयर 22 नवंबर को लिस्टिंग होंगे. DAM Capital Advisors और IIFL Securities इस कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
BSE पर कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
- BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
- Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Kaynes Technology को सेलेक्ट कीजिए.
- एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- फिर PAN नंबर डालिए
- नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
- फिर सबमिट कर दीजिए