Jyoti CNC Automation IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन बनाने वाली कंपनी Jyoti CNC Automation का शेयर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 370 और BSE पर 372 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 331 रुपए का था.  इससे पहले IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला. इश्यू अंतिम दिन करीब 41 गुना भर बंद हुआ था. 

Jyoti CNC Automation IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी    सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB    46.37

NII    38.33

रिटेल         27.50

कुल          40.49

IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के निवेशक 325 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं. इससे पहले अनिल सिंघवी ने इश्यू में सिर्फ ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक ही पैसे लगाने की राय दी थी. क्योंकि कंपनी लगातार 3 सालों से घाटे में है. कर्ज भी कंपिटिटर्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

Jyoti CNC Automation की फ्रेंच सब्सिडियरी के कमजोर प्रदर्शन से फाइनेंशियल पर असर देखने को मिल रहा. वैल्युएशंस भी ठीकठाक ही हैं. फिलहाल क्षमता विस्तार को लेकर कंपनी की कोई खास योजना नहीं है. हालांकि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. मार्केट शेयर के लिहाज से Jyoti CNC Automation भारत में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके पास 3300 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डरबुक है. कंपनी की योजना कर्ज घटाने की है. इसके ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत हैं. 

Jyoti CNC Automation IPO

9 से 11 जनवरी तक खुला

इश्यू प्राइस: ₹331 

लॉट साइज: 45 शेयर

इश्यू साइज: 1000 करोड़ रुपए

Jyoti CNC Automation का बिजनेस

Jyoti CNC Automation मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर है. कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है. कंपनी FY23 में करीब 10%  मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही. इससे पहले साल 2022 में 0.4% मार्केट शेयर के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर रही थी.