Jyoti CNC IPO: कर्ज घटाने और वर्किंग कैपिटल के लिए होगा फंड का इस्तेमाल, मैनेजमेंट ने कहा - आगे मार्जिन बढ़ने की उम्मीद
Jyoti CNC Automation IPO: कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है. कंपनी FY23 में करीब 10% मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही.
Jyoti CNC Automation IPO: नए साल की शुरुआत हो गई है. इक्विटी मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. अब प्राइमरी मार्केट में भी हलचल की बारी है. क्योंकि 2024 का पहला पब्लिक इश्यू खुलने को तैयार है. मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर Jyoti CNC Automation का IPO 9 जनवरी से खुलेगा. इश्यू खुलने से पहले कंपनी के चेयरमैन और MD से ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास बातचीत की है.
Jyoti CNC Automation IPO: मैनेजमेंट से चर्चा
ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में Jyoti CNC Automation के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि कंपनी मेटल कटाई मशीन बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स वहां काम आती है जहां मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स बनते है. कंपनी के प्लांट्स गुजरात के राजकोट और फ्रांस में हैं.
उन्होंने कहा कि IPO से जुटाई गई 1000 करोड़ रुपए की रकम में से 475 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को घटाने के लिए किया जाएगा. अन्य 360 करोड़ रुपए को लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल और बाकि को रिजर्व रखेंगे.
आगे बेहतर मार्जिन की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैनेजमेंट ने बताया कि Jyoti CNC Automation की आर्डर बुक जबरदस्त है. फिलहाल कंपनी अभी 50% की कैपेसिटी पर चल रही. पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि एयरोस्पेस और डिफेंस से मार्जिन्स बेहतर रहते हैं. कंपनी के आगे मार्जिन्स बढ़ने की उम्मीद है.
Jyoti CNC Automation IPO
- प्राइस बैंड: ₹315-331
- लॉट साइज: 45 शेयर
- इश्यू साइज: 1000 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14895 रुपए
Jyoti CNC Automation का कारोबार
Jyoti CNC Automation मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर है. कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है. कंपनी FY23 में करीब 10% मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही. इससे पहले साल 2022 में 0.4% मार्केट शेयर के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर रही थी.
11:19 AM IST