JSW Infra और Updater Services के IPO खुले, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
IPO Updates: प्राइमरी मार्केट के लिए सितंबर महीना धमाकेदार साबित हो रहा. इस महीने में अब तक 12 से ज्यादा कंपनियों IPO आ चुके है. इससे पहले सितंबर 2013 में इतनी बड़ी संख्या में पब्लिक इश्यू आए थे.
IPO Updates: प्राइमरी मार्केट के लिए सितंबर महीना धमाकेदार साबित हो रहा. इस महीने में अब तक 12 से ज्यादा कंपनियों IPO आ चुके है. इससे पहले सितंबर 2013 में इतनी बड़ी संख्या में पब्लिक इश्यू आए थे. सितंबर में खुलने वाले IPO में 25 सितंबर को 2 और नाम जुड़ गए हैं. इसमें JSW Infra और Updater Services के IPO शामिल हैं, जोकि 27 सितंबर तक खुले रहेंगे. इन पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने से पहले कंपनी और IPO से जुड़ी अहम जानकारी जान लीजिए.
JSW Infra IPO
- आज से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 113-119 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज :2800 करोड़
- फ्रेश इश्यू : 2800 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 126 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,994 रुपए
एंकर बुक के जरिए ₹1260 करोड़
JSW Infra ने एंकर बुक के जरिये 1260 करोड़ जुटा लिए हैं. इसमें SBI Funds 6.35%, ICICI Prudential Funds 6.36%, HDFC Mutual Fund 6.35%, Government of Singapore 6.35%, Nippon India 6.35% आदि जैसे नाम शामिल हैं.
JSW Infra का कारोबार
JSW Infra का कारोबार मरीन से जुड़ा हुआ, जिसमें कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्युशंस और लॉजिस्टिक सर्विसेज शामिल है. साथ ही पोर्ट कंसेशंस के तहत पोर्ट टर्मिनल्स, पोर्ट को डेवलप करने और ऑपरेट करने का का बिजनेस करती है. यह कंपनी JSW Group का हिस्सा है.
Updater Services IPO
- आज से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 280-300 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज : 640 करोड़ रुपए
- OFS: 240 करोड़
- फ्रेश इश्यू: 400 करोड़
- लॉट साइज: 50 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
एंकर बुक के जरिए ₹288 करोड़ जुटाए
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Updater Services ने एंकर बुक के जरिये 288 करोड़ जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में ICICI Prudential Fund 17.36%, BNP Paribas Arbitrage Funds 19.1%, Franklin India Smaller Companies Fund 12.15%, ABSL Insurance 12.15%, Bandhan Fund 8.69%, आदि जैसे नाम शामिल हैं.
Updater Services का बिजनेस
Updater Services का बिजनेस फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज है. इसके तहत B2B ऑपरेट करती है. अलग-अलग सेक्टर में कंपनी के 2,797 कस्टमर्स हैं. इसमें P&G, ABFRL, Mircosoft, Hyundai Motor India जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:24 AM IST