JNK India IPO में लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा, अनिल सिंघवी ने कहा - बिजनेस आउटलुक बेहद मजबूत
JNK India's IPO: ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी JNK India Ltd. ने मंगलवार को 649.47 करोड़ का अपना IPO (initial public offering) लॉन्च कर दिया है
गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौट रही है और जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने के चलते निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट की ओर से फिर से इक्विटी में लौटते हुए दिख रहे हैं. इस बीच मजबूत बाजार में आईपीओ के जरिए पैसा बनाने का मौका बन रहा है. ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी JNK India Ltd. ने मंगलवार को 649.47 करोड़ का अपना IPO (initial public offering) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 395-415 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ 25 अप्रैल तक खुला रहेगा. सोमवार को ऑफर को 0.46% तक का सब्सक्रिप्शन मिला है. QIBs ने 0.66%, NIIs ने 0.20% और रिटेल सेगमेंट में 0.45% सब्सक्रिप्शन हुआ है.
300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर होंगे जारी
JNK India आईपीओ के जरिए 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर और एक मौजूदा शेयरधारक की ओर से 84.21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी.
JNK India IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की राय है. आजकल के बाजार में अगर आईपीओ लिस्टिंग में पैसे बन जाए तो किस्मत की बात है. कंपनी पैसे लगाने के लिए ठीक है या नहीं इसके लिए फंडामेंटल्स के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू समझ लें.
JNK India's IPO पर क्या है पॉजिटिव?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
1. अनुभवी प्रमोटर्स हैं. L&T में लंबा काम करने का अनुभव है. इस लिहाज से बैकग्राउंड बढ़िया है.
2. अपने बिजनेस में बढ़िया मार्केट शेयर है. 27% मार्केट शेयर के साथ मार्केट लीडरशिप है इनके पास.
3. 845 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है. अगले 2-3 सालों में और बड़े ऑर्डर बुक की ओर बढ़ रहे हैं.
4. एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. बड़ा पैसा निवेश नहीं करते, जिससे बैलेंस शीट हल्की रहती है और प्रॉफेटिबिलिटी बढ़ जाती है.
5. एंट्री बैरियर के चलते कॉम्पटिशन कम है. बहुत सी कंपनियों के लिए इस सेक्टर में घुसना आसान नहीं है. कुछ ही कंपनियां हैं इसमें.
6. बॉरोइंग कम है. कर्ज कम लेना पड़ता है. वर्किंग कैपिटल के लिए ही पैसा लेना पड़ता है.
7. मजबूत बिजनेस आउटलुक है. आगे मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में घरेलू तौर पर जो निवेश बढ़ रहे हैं, इससे कंपनी के लिए काम की कमी नहीं रहेगी. और विदेशों में भी बिजनेस बढ़ाने की तैयारी है.
JNK India's IPO पर क्या है निगेटिव?
1. JNK Global Korea (पहले ये इनका काम भारत में करते थे) का कमजोर प्रदर्शन है. JNK India का 50 पर्सेंट बिजनेस इसी कंपनी से आता है, वहां परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है. जबसे कोरियाई बाजार में लिस्ट हुई है, वहां 70% नुकसान कराया है.
2. बड़े वर्किंग कैपिटल की जरूरत है.
3. अब तक बिजनेस ग्रोथ खास अच्छी नहीं रही. 10 साल में चार-साढ़े चार सौ करोड़ रेवेन्यू पर पहुंची है, लेकिन कंपनी के मार्केट शेयर के लिहाज से ये अच्छी ग्रोथ नहीं है.
4. नए बिजनेस लाइन में विस्तार जोखिम भरा हो सकता है.
5. वैल्युएशंस ठीक-ठाक है. न महंगा है न ज्यादा सस्ता है. तो इस लिहाज से बेहतर है कि दो साल का व्यू रखें और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें.
04:11 PM IST