हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी JNK India के IPO की आज मंगलवार को दमदार लिस्टिंग हो गई है. BSE पर शेयर इशू प्राइस से 49.39 प्रतिशत चढ़कर 620 रुपये पर लिस्ट हुए. बाद में यह 71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 709.85 रुपये पर पहुंच गया. NSE पर इसने 49.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 621 रुपये पर कारोबार शुरू किया. लिस्टिंग के पहले इसके BSE पर 49.40% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दिखे थे. इस आईपीओ में इशू प्राइस 395 से 415 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया था. 

JNK India IPO Listing

  • BSE पर 49.40% प्रीमियम पर लिस्ट
  • BSE पर ₹620 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹415   
  • NSE पर 49.64% प्रीमियम पर लिस्ट
  • NSE पर ₹621 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹415

अनिल सिंघवी की क्या राय है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JNK India की लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय लॉन्ग टर्म का व्यू लेकर चलने वाले निवेशकों के लिए है. मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद पहले से थी. लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. आईपी को भारी रिस्पॉन्स मिला था. इशू 28 गुना भरा था. 515-530 की रेंज में लिस्ट होने का अनुमान लगाया था. शॉर्ट टर्म निवेशक 480 का स्टॉप लॉस लगाएं और होल्ड करें.

JNK India IPO Details

जेएनके इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 1,10,83,278 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 31,10,55,408 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित खंड को 23.19 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) श्रेणी में 4.01 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के तहत आरक्षित शेयरों को 75.72 गुना अधिक अभिदान मिला.

आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इशू के अलावा प्रवर्तक और एक मौजूदा शेयरधारक की 84,21,052 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और हीटिंग उपकरणों के कारोबार में है.